G-20 शिखर सम्मेलन से पहले PM का व्यस्त कार्यक्रम, इंडोनेशिया के लिए हुए रवाना

G-20 शिखर सम्मेलन से पहले PM का व्यस्त कार्यक्रम, इंडोनेशिया के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि वह आठ सितंबर को तीन देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता के लिए उसी शाम स्वदेश लौटने से पहले बृहस्पतिवार को आसियान-भारत बैठक और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी संसद के कामकाज के भी राजनीतिकरण का प्रयास कर रही हैं : प्रह्लाद जोशी

प्रधानमंत्री ने बुधवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया। जकार्ता रवाना होने से पहले उन्होंने एक के बाद एक बैठक कीं। प्रधानमंत्री मोदी सात सितंबर को तड़के तीन बजे जकार्ता पहुंचने के लिए विमान में लगभग सात घंटे बिताएंगे। जकार्ता में वह भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के स्थल के लिए रवाना होंगे और बैठक में भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर वह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बैठक के तुरंत बाद वह भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे।

अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक भी शामिल है। जी-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाला है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत अन्य नेता विकासशील और विकसित देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का किया उल्लंघन, पुलिस कार्रवाई में 25 से अधिक घायल

ताजा समाचार