सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LOC पर अग्रिम क्षेत्रों का किया दौरा

जम्मू। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और अभियानगत तैयारियों एवं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेना प्रमुख (सीओएएस) का स्वागत किया और उन्हें अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना के अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राजौरी सेक्टर में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और समीक्षा की।
सेना प्रमुख को जमीनी स्तर पर कमांडरों द्वारा अभियानगत तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।’’ इसने कहा, ‘‘सीओएएस ने नियंत्रण रेखा पर अभियानगत तत्परता और प्रभावी दबदबे की सराहना की।
’’ उसने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘थलसेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ अपनी प्रेरक बातचीत के दौरान उन्हें अभियानगत चुनौतियों का सामना करने के लिए निरंतर पेशेवर दक्षता और दृढ़ बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ एडीजीपीआई ने थलसेना प्रमुख के राजौरी सेक्टर के दौरे की कई तस्वीरें भी साझा कीं।
ये भी पढ़ें- महिला को निर्वस्त्र घुमाने का मामला: सात आरोपी गिरफ्तार, चार हिरासत में, पीड़िता से मिलेंगे CM गहलोत