बरेली : स्नातकोत्तर में 3 तक पंजीकरण और 24 तक होंगे प्रवेश
विश्वविद्यालय ने द्वितीय चरण के तहत पंजीकरण और प्रवेश संबंधी तिथियां की निर्धारित

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक के बाद अब स्नातकोत्तर में भी द्वितीय चरण के तहत प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। इसके अलावा मेरिट के आधार पर प्रवेश की तिथि भी निर्धारित कर दी है। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने शुक्रवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय परिसर के सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।
कुलसचिव के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, बीपीएड और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के तहत पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। छात्रों को 150 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ 3 सितंबर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। महाविद्यालयों को ऑनलाइन मेरिट जारी कर 24 सितंबर तक प्रवेश करने होंगे। महाविद्यालय प्रवेश और अन्य त्रुटियों में भी 24 सितंबर तक संशोधन करा सकेंगे।
बरेली कॉलेज में बीएससी गणित और बीकॉम की रिक्त सीटों पर 5 सितंबर तक आवेदन
बरेली कॉलेज में बीएससी गणित और बीकॉम की रिक्त सीटों के पर तृतीय चरा के लिए नए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। छात्र 5 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। छात्रों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भी पंजीकरण कराना होगा। मुख्य प्रवेश नियंत्रक वंदना शर्मा ने बताया कि बीए और बीएससी जीव विज्ञान की लगभग सभी सीटें फुल हो गई हैं। अब सिर्फ बीकॉम और बीएससी गणित की रिक्त सीटों पर प्रवेश होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली : हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि हत्याकांड...सट्टा किंग तन्नू और लाले पर 25-25 हजार का इनाम घोषित