हिमाचल में 1500 रुपये प्रति महीने की गारंटी पूरी करें कांग्रेसः भाजपा

हिमाचल में 1500 रुपये प्रति महीने की गारंटी पूरी करें कांग्रेसः भाजपा

शिमला। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि चुनाव में किये गये बड़े-बड़े वादे कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही भूल गई है उसे महिलाओं के लिए 1500 रूपये महीने की गारंटी पूरा करना चाहिए। भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर और बिहारी लाल शर्मा ने गुरूवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा की हिमाचल की जनता एक ही सवाल बार-बार पूछ रही है की कांग्रेस सरकार की गारंटीयां कहां है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 22 लाख महिलाएं आज भी अपने हक का इंतजार कर रही है, नौ महीने गुजर गए हैं पर एक भी ऐसा महीना नहीं आया जिसमें उनके खाते में 1500 रूपये आए हो। आपदा की इस घड़ी में तो हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को इस गारंटी की काफी याद आती है, क्योंकि जिस प्रकार से हिमाचल के ऊपर एक कठिन दौर आया उसमें शायद यह राशि महिलाओं के लिए राहत साबित होती। 

भाजपा नेताओं ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से हिमाचल प्रदेश की 22 लाख महिलाओं के खाते में 13500 रुपये की राशि डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर मजबूरन प्रदेश की महिला और बहनों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समस्त नेताओं ने चुनावों के दौरान कहा था की पहली कैबिनेट में निर्णय लेते हुए हम हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये सत्ता में आते ही देना शुरू कर देंगे। पर हुआ क्या छल, कपट और धोखा, 9 महीने बीत गए साथ ही रक्षाबंधन गुजर गया पर प्रदेश की बहने अपने हक का इंतजार करती रही। 

सुक्खू जी एक बात बात गांठ में बंध लो, बहनों का यह हक तो आपको देना ही होगा। ऐसा चर्चित है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी हिमाचल आ रही है उन्हें भी याद होगा कि चुनावों के दौरान उन्होंने भी महिलाओं से यही वादा किया था। उन्होंने भी जनता को बताना चाहिए कि गारंटीयां कब पूरी होगी। 

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की गहन जांच हो, जेपीसी गठित की जाए

 

ताजा समाचार

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख
MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब
साइबर ठगों ने CBI अधिकारी बनकर किया डिजिटल अरेस्ट: वीडियो वायरल होने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपये
शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर जताया दुख, आतिशी बोलीं-मैं आपके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीएम योगी ने वितरित किए ट्रैक्टर, कहा- सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार कर रही है कार्य