बहराइच : सीडीओ को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र

बहराइच : सीडीओ को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, मिला प्रशस्ति पत्र

बहराइच, अमृत विचार। जिले में अधिकारियों के निर्देशन में गोल्डन कार्ड लोगों को बना कर दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के पॉच वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयुष्मान, स्वास्थ्य समृद्धि और सम्मान की थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीडीओ को सम्मानित किया गया।

आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में एक वर्ष में लगभग 3.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। जिस पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृृजेश पाठक ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह आईएएस ने जनपद बहराइच द्वारा विगत 01 वर्ष में 3.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जनपद बहराइच द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही जनपद के समस्त लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। 

राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ कविता मीना को उप मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। सम्मान समारोह में राज्यमंत्री स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और नीति आयोग के सदस्य तथा आयुष्मान भारत के जन्मदाता वीके पाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत बृजेश सिंह मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि डीएम मोनिका रानी एवं तत्कालीन डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : दिव्यांगों के लिए लगा शिविर, नदारद रहे चिकित्सक

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री योगी ने देवरिया में किया 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, अखिलेश पर साधा निशाना
Rampur: कैमरे से आंख लड़ते ही चोर की हवाइयां उड़ीं, मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा…सामान छोड़कर भागा
प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, सुरक्षा से जुड़े कई बड़े फैसलों का हो सकता है एलान
न्यू कानपुर सिटी में भूमि अर्जन की स्वीकृति शासन से मिली, एग्रिमा कंपनी अधिग्रहण से पहले करेगी जनसुनवाई, दो महीने दिये गये
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं पर विचार करने से किया इनकार
पत्नी ने किया गाली देने का विरोध तो सिरफिरे पति ने कर दिया गंजा, जानें पूरा मामला