ISSF World Shooting Championships : भारतीय निशानेबाजों ने मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा का जीता स्वर्ण पदक

ISSF World Shooting Championships : भारतीय निशानेबाजों ने मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा का जीता स्वर्ण पदक

बाकू (अजरबेजान)। निशानेबाज ईशा सिंह और शिवा नरवाल ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेमे को खुश कर दिया। इस भारतीय जोड़ी ने स्पर्धा के फाइनल में तुर्की की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच की जोड़ी को 16-10 से पराजित कर देश के पदकों की संख्या दो कर दी। भारत इस समय एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर चल रहा है जबकि चीन पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक से शीर्ष पर काबिज है। 

भारतीयों ने क्वालीफिकेशन दौर में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ईशा ने 290 और नरवाल ने 293 अंक जुटाए। उनका कुल स्कोर 583 रहा जिससे उन्हें क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहने में मदद मिली और तुर्की की जोड़ी 581 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रही। चीन और ईरान ने समान 580 अंक जुटाये लेकिन ‘इनर 10’ की बदौलत चीन तीसरे स्थान से फाइनल के लिए क्वालीफाई हुआ। पर भारत के राइफल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया और वे क्वालीफिकेशन चरण की बाधा भी पार नहीं कर सके। 

मेहुली घोष (316.0) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (314.2) की जोड़ी ने कुल 630.2 का स्कोर बनाया और क्वालीफिकेशन दौर में नौवें स्थान पर रहे। वहीं रमिता (313.7) और दिव्यांश सिंह पंवार (314.6) की दूसरी भारतीय जोड़ी कुल 628.3 का स्कोर बनाकर 77 टीमों में 17वें स्थान पर रही। प्रतियोगिता में शीर्ष चार टीमें ही फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। चीन के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी ने 632.7 अंक से क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल क्वालीफाई किया। चीन की इस जोड़ी ने ईरान को 16-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि फ्रांस ने इस्राइल को 17-9 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। इससे चीन के पांच स्वर्ण पदक हो गये।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में परिनाज धालीवाल (118), गनेमत सेखों (118) और दर्शा राठौड़ (115) की टीम 351 अंक बनाकर कांस्य पदक जीतने वाली स्लोवाकिया (359) के बाद चौथे स्थान पर रही। अमेरिका ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर खाता खोला जबकि इटली ने रजत पदक हासिल किया। भारत ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता था। 

ये भी पढ़ें : भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को मिला हंगरी का वीजा, विश्व चैम्पियनशिप में लेंगे भाग 

ताजा समाचार

Bahraich Accident: डबल डेकर बस ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, आठ घायल, महिला की हालत गंभीर
श्रृंखला के लिए 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची वेस्टइंडीज टीम, आखिरी बार 2006 में खेला था मैच
बेंगलुरु: फंदे से लटकता मिला पति-पत्नी और 2 बच्चों का शव, प्रयागराज का रहने वाला था परिवार
उन्नाव में अजब-गजब मामला आया सामने: अविवाहित युवती विवाहित महिला से शादी करने की जिद पर अड़ी, बोली- पांच माह से संबंध...
कर्नाटक के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया नवजात, हालत स्थिर
शाहजहांपुर: कोहरे का कहर...हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बस, 20 यात्री घायल