Sitapur Encounter : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं केस 

Sitapur Encounter : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं केस 

सीतापुर, अमृत विचार। एस‌ओजी और थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार की रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बदमाश से एक मोबाइल, एक तमंचा और दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान तोताराम पुत्र कामता निवासी गांव कोडवा धमधमपुर थाना रेउसा के रूप में हुई है।

एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश क्षेत्र में लगातार  चोरी की घटनाएं कर रहा था। गुरुवार रात को एस‌ओजी और तालगांव थाना पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाईं गई थी। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।  मुठभेड़ के दौरान में  बदमाश के पैर में लगी है।जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चोरी नकबजनी हत्या का प्रयास जैसे 17 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में गैगेस्टर एक्ट में यह जेल गया था। लगातार इलाके में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके ऊपर पहले से ही 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : पटरी दुकानदार पर हमले की घटना में हिंदूवादी संगठन से जुड़ा एक आरोपी गिरफ्तार