एक ही धुन में रहते है टूटे न कोई उम्मीद...., सुलतानपुर के रितेश ने लिखा UP Police का खाकी एंथम

एक ही धुन में रहते है टूटे न कोई उम्मीद...., सुलतानपुर के रितेश ने लिखा UP Police का खाकी एंथम

सुलतानपुर, अमृत विचार। चट्टानों की जिद पिघला दी बाजू को आग बनाया है, कांधे पे सितारे नहीं हमने यूपी का मान सजाया है। हम घर भूले रिश्ते भूले और ताख पे रख दी नींद कहीं, बस एक ही धुन में रहते है टूटे न कोई उम्मीद कहीं....। यह गीत ‘खाकी एंथम‘ आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर यूपी पुलिस ने लांच किया और बकायदा यूपी पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

यूपी पुलिस का खाकी एंथम गीत को जिले के उदीयमान गीतकार रितेश रजवाड़ा ने लिखा है। कुमार अंशिथ ने आवाज दी है। रितेश ने बताया कि पूरा गीत खाकी वर्दी की सेवा, समर्पण पर आधारित है। जिसमें साल भर चले आजादी के अमृत महोत्सव की तस्वीर दिखाई दे रही है। रितेश ने बताया कि ये गाना ओरिजिनल तेरी मिट्टी का रिक्रिएशन है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा था। तिरंगा यात्रा, पौधरोपण की झलक भी इस गाने में दिख रही है। 

 

कौन है रितेश रजवाड़ा 
कला व साहित्य के क्षेत्र में उर्वरा जिले की मिट्टी से मजरूह सुलतानपुरी की धरती से निकले रितेश रजवाड़ा की धमक अब बालीवुड में सुनाई देने लगी है। सुलतानपुर जिले के लंभुआ तहसील के रजवाड़े रामपुर के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितेश छात्र आंदोलनों के जरिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़े थे। राछासं व युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए आंदोलनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बेबाक टिप्पणी व तेवर के चलते कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर उन्हें टीवी पर डिबेट करने के लिए अपने पैनल पर शामिल किया था।

सांसद डा. संजय सिंह के चुनाव अभियान के दौरान उनके पारिवारिक मित्र डा. दीपक सिंह ने रितेश की मुलाकात मनोज मुंतशिर से कराई। कई मंचों पर मनोज ने उन्हें कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया। फिल्म मेजर में उनका लिखा गीत साथिया ओ रे साथिया काफी हिट हुआ था। ब्लाकबास्टर बाहुबली मूवी में वे संवाद निर्देशन का काम कर चुके हैं। रितेश बताते हैं कि कई प्रोजेक्ट पर वे काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: चेतावनी बिंदु के पार पहुंचा गंगा का जलस्तर, पलायन करने को मजबूर हुए ग्रामीण

ताजा समाचार

Bareilly: माहौल बिगाड़ने वाले खुराफातियों के इलाज की तैयारी! महापुरुषों की प्रतिमाओं पर रहेगा पहरा
सामाजिक और मुद्दों की लड़ाई लड़ने का वक्त, पूर्व सांसद बोले- प्रदेश में होगा आंदोलन, कानपुर में डोमा परिसंघ सम्मेलन में संविधान बचाने का आह्वान
‘आप’ ने किया एमसीडी महापौर चुनाव का बहिष्कार, बोली आतिशी- पार्टी निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका 
योगी सरकार का बड़ा फैसला: हथकरघा और वस्त्र उद्योग की 26 इकाइयों को 60 करोड़ रुपया का देगी अनुदान
ओला की इकाई ‘कृत्रिम’ ने 30 करोड़ डॉलर जुटाने की खबरों का किया खंडन
राजधानी के खेतों को तबाह कर रहे धातु पदार्थ, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला