हरिद्वार: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा...प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा...प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार, अमृत विचार। प्रदेश में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने जारी किया गया है।

आपको बता दें कि सोमवार को लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, तपोवन और त्रिवेणी घाट पर गंगा घाटों से ऊपर बहती रही। त्रिवेणी घाट पर बना आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है। हालात ये हो गए कि गंगा का पानी मुख्य गेट तक आ गया है। वहीं, परमार्थ निकेतन का घाट भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया।

हरिद्वार में दोपहर दो बजे गंगा का जलस्तर 295.70 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 1.70 मीटर ऊपर है। गंगा में पानी भी 373130 क्यूसेक छोड़ा जा रहा है।