सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने किया जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बेसिक की टीम बनी विजेता

सुलतानपुर, अमृत विचार। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय छात्र वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को एमजीएस इंटर कॉलेज के संयोजन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया। सांसद ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह व जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजीएस के प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने किया। प्रतियोगिता संरक्षक रवि शंकर जिला विद्यालय निरीक्षक रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए चित्रसेन सिंह गेम टीचर जवाहर इंटर कॉलेज गरए को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानीय किया।
दो वर्गों में हुई वालीबाल प्रतियोगिता
दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग के फाइनल में फाइनल में एमजीएस ने गोसाईगंज इंटर कॉलेज को लगातार दो सेट में 15-13 और 15-12 के अंतर से हराया। सब जूनियर वर्ग के फाइनल में बेसिक शिक्षा विभाग से प्रतिभाग कर रही बल्दीराय ब्लाक ने यदुनाथ सिंह स्मारक इंटर कॉलेज को 15-11, 15-13 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता समाप्ति पर प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
संचालन श्याम लाल निषाद ने किया। आयोजन राजेश कुमार कनौजिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। रेफरी की भूमिका राम जीत राष्ट्रीय रेफरी, प्रदीप यादव कोच स्टेडियम ने निभाया। कमेंट्रेटर की भुमिका मुनेंद्र मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिलीप सिंह जिला कीड़ा सचिव, दीपक सिंह, डॉ अजय सिंह, वैभव सिंह, अजय सिंह सभासद, रोहन, राहुल तिवारी आदि ने महती भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:-मिशन 2024: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कार्यकर्ताओं से की यह बड़ी अपील