प्रतापगढ़ : पंचायत प्रतिनिधि के मकान में स्मैक पीने पर दरोगा से नोंक-झोंक, वीडियो वायरल

प्रतापगढ़ : पंचायत प्रतिनिधि के मकान में स्मैक पीने पर दरोगा से नोंक-झोंक, वीडियो वायरल

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जिला पंचायत सदस्य के निर्माणाधीन मकान में स्मैक पीते मिले दरोगा से नोक-झोंक होने लगी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ।

सदर प्रथम के जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह अंतू के बैजलपुर गांव में घर का निर्माण करा रहे हैं। जिसमें एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ। एक में वह लोगों के साथ बैठकर स्मैक पी रहा है जबकि दूसरे वीडियो में जिला पंचायत सदस्य और दरोगा की नोक-झोंक हो रही है। ( अमृत विचार वीडियो, फोटो और उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता ) मोहित सिंह ने अपने निर्माणाधीन मकान में दरोगा के स्मैक पीने की शिकायत एसपी से की। बताया कि दरोगा बीके मिश्रा मेरे नवनिर्मित मकान में कुछ लोगों के साथ स्मैक पी रहा था। वहीं अंतू एसओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : बहन के घर गए युवक की बेरहमी से हत्या