प्रयागराज : परिवार न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज : परिवार न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अमृत विचार, प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राज्य के पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए लिंग संवेदीकरण ( जेंडर सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप ) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन परिवार न्यायालय मामलों की संवेदनशीलता की समिति, इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 12 और 13 अगस्त 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के ड्रमंड रोड स्थित गेस्ट हाउस में किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर करेंगे। उक्त जानकारी निबंधक (न्यायिक)(निरीक्षण)बृजेश कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पकड़ा गया विधायक की हत्या में वांछित आरोपी