बरेली: एलएलबी में 15 तो एमएड में 11 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी प्रवेश परीक्षा

12 केंद्रों पर हुई परीक्षा, अधिकांश छात्र बोले अच्छा रहा पेपर

बरेली: एलएलबी में 15 तो एमएड में 11 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी प्रवेश परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार को चार जिलों के 12 केंद्रों पर हुई। तीनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा में अधिकांश छात्र उपस्थित रहे। एलएलबी में 14.5, एलएलएम में 10.96 और एमएड में 11.21 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहे। सरल प्रश्नपत्र होने से अधिकांश छात्रों के चेहरे खिल गए। हालांकि कुछ छात्र मायूस भी दिखे।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि पहली पाली में सुबह 9 से 10.30 बजे तक एलएलबी की प्रवेश परीक्षा बरेली में विश्वविद्यालय परिसर में तीन, बरेली कॉलेज में तीन, मुरादाबाद में केजीके कॉलेज में दो, एसएल कॉलेज में एक, बिजनौर में वर्धमान कॉलेज में एक और शाहजहांपुर में एसएस कॉलेज में एक केंद्र समेत 11 केंद्रों पर हुई।

परीक्षा में 5263 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4501 अभ्यर्थी उपस्थित और 762 अनुपस्थित रहे। एलएलएम की प्रवेश परीक्षा चार केंद्रों वर्धमान कॉलेज बिजनौर, केजीके कॉलेज मुरादाबाद, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर और विश्वविद्यालय परिसर में हुई। परीक्षा में 903 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें से 804 उपस्थित और 99 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 2:30 बजे एमएड की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिषद, वर्धमान कॉलेज बिजनौर, केजीके कॉलेज मुरादाबाद और एसएस कॉलेज शाहजहांपुर में हुई। परीक्षा में 1588 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 1410 उपस्थित और 178 अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'कारपोरेट हित छोड़ मजदूर हित पर ध्यान दे सरकार'