बरेली: स्नातक में प्रवेश का द्वितीय चरण शुरू, परास्नातक की भी तिथि बढ़ी

स्नातक में अब 23 तक होंगे ऑनलाइन पंजीकरण, परास्नातक में 25 तक

बरेली: स्नातक में प्रवेश का द्वितीय चरण शुरू, परास्नातक की भी तिथि बढ़ी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश का छात्रों को एक और मौका दिया है। जहां स्नातक में प्रवेश का अधिक शुल्क के साथ द्वितीय चरण शुरू किया है तो वहीं परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सीट 30 अगस्त तक लॉक करनी होंगी।

कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने विश्वविद्यालय के सभी विभाग और संकाय अध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023- 24 में स्नातक स्तर पर प्रवेश के द्वितीय चरण के लिए निर्धारित ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क 400 से तिथियां विस्तारित की जाती हैं। इसके तहत पंजीकृत छात्र द्वितीय चरण में ही प्रवेश के लिए मान्य होंगे। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 11 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 अगस्त होगी। महाविद्यालय में प्रथम और द्वितीय चरण के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन मेरिट तैयार कर 30 अगस्त तक प्रवेश लेने होंगे।

वहीं परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, बीपीएड और विभिन्न पीजी डिप्लोमा में 18 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त को समाप्त हो रही थी, जिसे अब 15 दिन बढ़ा दिया गया है। अब छात्र 25 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

अवंतीबाई ने बीएससी जीव विज्ञान की दूसरी मेरिट जारी की
अवंतीबाई महिला महाविद्यालय ने बीएससी जीव विज्ञान प्रथम प्रवेश की दूसरी मेरिट जारी की है। मेरिट में शामिल छात्राओं को 14 अगस्त तक दोपहर 2 बजे तक प्रवेश लेना होगा। मेरिट के अनुसार अनारक्षित 64.8, अन्य पिछड़ा वर्ग 61.8 फीसदी है, जबकि अनुसूचित जाति की सभी छात्राओं को प्रवेश मिल जाएगा। प्राचार्य के मुताबिक एससी और ईडब्ल्यूएस में आवेदन न करने वाली छात्राएं 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पचड़े में पड़ी फाल्ट लोकेटर मशीन, तब तक झेलते रही बिजली संकट