Army Cantt Case: न जंगल में मिला सुबूत, न सीसीटीवी में नजर आया दुष्कर्मी
आर्मी कैंट के पीछे हुआ था लड़की से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास

घटना को अंजाम देने वाले दुष्कर्मी की तलाश में लगी हैं चार टीमें
हल्द्वानी, अमृत विचार। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने वाला दुष्कर्मी पुलिस की पहुंच से दूर है। बीती 8 अगस्त को हुई इस घटना के खुलासे में लगी पुलिस की चार टीमों के हाथ खाली हैं। शातिर न तो अभी तक सीसीटीवी में नजर आया और न ही जंगल से पुलिस को कोई अहम सुराग मिला है।
इस घटना को बीते मंगलवार आर्मी के पीछे अंजाम दिया गया था। गौला नदी से रेत निकाल रहे पिता के लिए 12 साल की लड़की घर से खाना लेकर निकली थी, लेकिन रास्ता भटक गई। रास्ते में उसे एक अंजान व्यक्ति मिला। जिसने कहा उसके पिता पास में मछली पकड़ रहे हैं और वह लड़की को अपने साथ ले गया। आरोपी उसे आर्मी कैंट के पीछे जंगल की झाड़ियों में खींच ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
असफल होने पर उसने पहले तो पत्थर से उसका चेहरा कुचला और फिर गला घोंटा। मरा समझ कर आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर चार टीमों का घटना किया गया। एक टीम ने जंगल में सुबूत तलाशे और दूसरी टीम जंगल के आस-पास बस्ती में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई। जब अन्य टीमें अपने स्तर से सुरागसी में लगी हैं, लेकिन अभी तक एक भी टीम के हाथ अहम सुराग नहीं लगा। इधर, लड़की हालत अब पूरी तरह खतरे से बाहर है।