स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रणाली के लिए रीढ़ हैं नर्स- डॉ. केशव अग्रवाल

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज एक दिवसीय ऑनलाइन-ऑफलाइन राष्ट्रीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक "नर्सिंग रिसर्चर ऐवन्यू" था। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. बलबीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली, डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, कुलाधिपति, डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल प्रतिकुलाधिपति, डॉ. लता अग्रवाल उपकुलाधिपति एवं डॉ. किरन अग्रवाल प्रति उपकुलाधिपति, बरेली इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे।
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरभ, डिप्टी, चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती की वंदना द्वारा की गई। इसके उपरान्त रेनुका पीटर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया गया।
इस दौरान तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने अपने सम्वोधन में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं नर्सिंग रिसर्च के बारे में व्याख्यान किया और बताया कि नर्सेज हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी हैं और बेहतर नर्सिंग देखभाल के लिए नर्सिंग अनुसंधान बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसी के साथ अन्त में उन्होंने सभी को शुभकामनाऐं एवं बधाईयां दीं।
वहीं, डॉ. लता अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रधानाचार्या, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं सभी रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षकगणों को इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं नर्सिंग रिसर्च की महत्वता के बारे में व्याख्यान किया। मुख्य अतिथि डॉ. बलवीर सिंह ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि नर्सेज के भीतर सेवा भाव का होना अत्यन्त आवश्यक है, जिससे कि वे रोगी की देखभाल नियमित रूप से कर सकें एवं सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भिन्नता के बारे में भी व्याख्यान किया।
इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न कॉलेजों से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इसके तत्पश्चात एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ साइंटिफिक सैंसन द्वारा किया गया, जिसमें अलग-अलग वक्ताओं, डॉ. प्रियंका ए मसीह, प्रधानाचार्या रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ. एम० जैसलीन, उप-प्रधानाचार्या, टी० एम० यू० कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद, डॉ. उप्पू परवीन, एसोसिएट प्रोफेसर, शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, डॉ. के० रामालक्ष्मी, प्रधानाचार्या वरून अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, शाहजहांपुर और डॉ. शीला तिवारी, प्रधानाचार्या बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ सांइसेज, लखनऊ ने नर्सिंग रिसर्च के बारे में अपने-अपने विचार साक्षा किये। जिनमें नवीनतम अनुसंधान मेथडोलॉजी एवं प्रक्रियाओं और अनुसंधान के लिए वित्त अनुदान एवं अवसर जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किये गये।
इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में ओएससीई प्रतियोगिता, रिसर्च पेपर एवं पोस्टर प्रजेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों एवं विधार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका आकलन प्रो० आर० श्री राजा, एसोसिएट डीन, शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्रेटर नोएडा, डॉ. अवनीश सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, बरेली, डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, गंगाशील स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं डॉ. प्रतिभा मनोहरम बी०, प्रधानाचार्या केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा किया गया। जिसमें ओएससीई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तरनजीत कौर, बीएससी नर्सिंग छात्रा, नवराज कौर, जीएनएम छात्रा और हिमांशी राजपूत, एएनएम छात्रा रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द्वितीय स्थान पर जशनदीप कौर, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, परमीत कौर, जीएनएम छात्रा, राममूर्ति कॉलेज ऑफ नर्सिंग, तरूणा, एएनएम छात्रा, केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं तृतीय स्थान पर असनाज खान, बीएससी नर्सिंग छात्रा, नेहा, जीएनएम छात्रा, केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं विभा देवी, एएनएम छात्रा, विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग रहे।
रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान पर शैलिक समांता, नर्सिंग ट्यूटर, केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वितीय स्थान जेनिफर सिंह, नर्सिंग ट्यूटर, राजश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं तृतीय स्थान हेमलता एम, एसोसिएट प्रोफेसर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग एस० एन० मेडिकल कॉलेज, आगरा रहे एवं रिसर्च पोस्टर प्रजेंटेशन में प्रथम स्थान पर प्रियंका कश्यप, एमसी नर्सिंग प्रथम वर्ष, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, द्वितीय स्थान नीलिमा, असिस्टेंट प्रोफेसर, विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिजनौर एवं तृतीय स्थान देवीमाया, एसोसिएट प्रोफेसर, विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिजनौर रहे। अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके उपरान्त प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका ए मसीह, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली एवं उप-प्रधानाचार्या अनीथा पी., रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली के द्वारा सभी वक्ताओं एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक उप–प्रधानाचार्या अनीथा पी, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं तरूण ध्यानी, असिस्टेंट प्रोफेसर, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तसलीम खान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रोहिलखण्ड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन अकांक्षा इमानुएल असिस्टेंट प्रोफेसर, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा किया गया। सभी प्रतिनिधियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्या अनीथा पी, रोहिलखण्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा सभी को धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, बरेली मंडल में 17876 युवाओं को मिला रोजगार