लखनऊ : खामियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को मंडलायुक्त ने लगाई फटकार

अमृत विचार, लखनऊ । पिछले माह चौड़ीकरण व सुंदरीकरण को लेकर निरीक्षण में मिली खामियों की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा की तो किसी तरह का सुधार नहीं पाया। इस पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही सुधार की चेतावनी देते हुए अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किया है।
मंडलायुक्त ने एक माह पहले सुषमा हॉस्पिटल चौराहा, मटियारी व चिनहट चौराहा का निरीक्षण कर चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के कार्य देखे थे। जहां कमी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए थे। सोमवार को उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग व लेसा विभाग के साथ समीक्षा की। इस दौरान सुषमा चौराहा, मटियारी चौराहा व चिनहट चौराहा पर ब्लैक टॉप बढ़ाने और बिजली पोल हटाने की प्रगति खराब मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल, लोक निर्माण व विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी देकर कार्यशैली में सुधार लाने को कहा।
लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग द्वारा पोल शिफ्ट न करने के कारण सिविल कार्य प्रभावित पाया। इस पर इलेक्ट्रिकल विंग्स के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कहा कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व संबंधित ठेकेदार मौके पर जाकर कार्य संपादित कराएं। हिदायत दी की किसी ठेकेदार या अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कार्य में शिकायत मिलती है तो एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजेंगे।
उन्होंने अमीरुद्दौला लाइब्रेरी के किताबों की डिजिटलाइजेशन के सिविल कार्य में तेजी लाने व भारतखंडे विश्वविद्यालय में अगस्त अंत तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एमओयू को धरातल पर उतारेगी जीबीडी