शिमला: चिप्स चोरी करते पकड़े गए नाबालिग लड़के की पिटाई, फिर नग्न कर घुमाया, अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

शिमला: चिप्स चोरी करते पकड़े गए नाबालिग लड़के की पिटाई, फिर नग्न कर घुमाया, अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दुकान से चिप्स का पैकेट चोरी करने के आरोप में पकड़े गये 15 वर्षीय नाबालिग की कथित तौर पर पिटाई करने और उसे नग्न घुमाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यह शर्मनाक घटना 31 जुलाई को उस वक्त घटी, जब एक गरीब नेपाली परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़के को रोहड़ू शहर में दुकान के मालिक ने कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा था। गांधी ने बताया कि इस बीच, लड़के की मां की अगले ही दिन लीवर की बीमारी के कारण अस्पताल में मौत हो गई। 

एसपी ने बताया कि कुछ पुरुषों द्वारा लड़के को नग्न घुमाने का वीडियो कई दिनों बाद सामने आने के उपरांत पीड़ित लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धारा- 341, 342 और 323 तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धारा 14 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया। 

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में इस तरह की क्रूर हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। एसपी ने बताया कि चार लोगों को मारपीट, गलत तरीके से कैद करने और नाबालिग को नग्न घुमाने तथा तीन अन्य लोगों को वीडियो रिकॉर्ड करने एवं इसे साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: धौलपुर लिफ्ट परियोजना से मजबूत होगा सिंचाई तंत्र, सरकार ने 177.04 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

ताजा समाचार

Kanpur के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह: खंगाला गया एयरपोर्ट का कोना-कोना, अज्ञात युवक ने फोन कर फैलाई थी अफवाह, आरोपी की तलाश जारी
नेपाल के PM KP Sharma Oli बोले- माओवादी संघर्ष के दौरान किए गए जघन्य अपराधों के लिए कोई माफी नहीं 
पाकिस्तानी जेल में जौनपुर के शख्स की मौत, अपने 7 साथियों के साथ 4 साल से बंद था घुरहू बिंद, जानिए क्या बोले डीएम
SITAPUR NEWS : गेंहू की बालियां बीनने गई पांचवी की छात्रा से दुष्कर्म, बेहोश होने पर खेत में छोड़कर भागा आरोपी, बच्ची को खून से लथपथ देख परिजनों के उड़े होश
RR vs LSG : राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की जरूरत
बरेली में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी के पुराने मामले का पर्दाफाश