क्या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आप ज्यादा पैसे खर्च करते हो?

हल्द्वानी, अमृत विचार। पैसों की ऑनलाइन लेन-देन ने हमारी जिंदगी बहुत आसान बना दी है। लेकिन क्या आपको पता है ऑनलाइन लेन-देन आपसे ज्यादा पैसे खर्च करवा देता है। इसके पीछे का एक कारण है कि जब पैसा आपके हाथ में होता है तो आपको उसे छु सकते हो और देख सकते हो इसीलिए मनोवैज्ञानिक तौर पर एक पीड़ा महसूस होती है जब हम वो पैसे खर्च कर रहे होते हैं। वहीं ई-मनी की बात करें तो आपको अपने अकाउंट से बस कुछ अंक बढ़ते-घटते दिखते तो पैसों की वैल्यू ई-मनी के रूप में कम हो जाती है और आप ज्यादा खर्च कर देते हो।
एक शोध के दौरान ये पाया गया है कि लोगों को 100 रुपए खोने का दर्द 100 रुपये पाने की खुशी से ज्यादा होता है। ऑनलाइन ट्रैन्सैक्शन में भी आप सबसे ज्यादा खर्च क्रेडिट कार्ड से करने की प्रवर्ती रखते हो। क्योंकि डेबिट कार्ड या यूपीआई से खर्च करने पर तुरंत अमाउन्ट कटने का संदेश आपके पास पहुंच जाता है वहीं क्रेडिट कार्ड में आपको अमाउन्ट का पता बाद में चलता है। निष्कर्ष देखा जाए तो डेबिट कार्ड आपको छोटी-छोटी मानसिक पीड़ा देता है और क्रेडिट कार्ड एक साथ बड़ी मानसिक पीड़ा देता है।
यह भी पढ़ें: टिहरी: भारी बारिश के कारण टूटी दीवार, दो बच्चों की मौत, एक व्यक्ति घायल