श्रीनगर में बड़े हमले की साजिश नाकाम, 3 आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर में बड़े हमले की साजिश नाकाम, 3 आतंकवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों को श्रीनगर के नाटिपोरा इलाके से गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी।

इस बाबत पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक छोटी टीम को हरनबल नाटिपोर में तैनात किया। एक चेकप्वाइट पर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादियों का घेराव करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मुट्टा, वकील अहमद भट्ट के रूप में हुई है। 

जांच में पता चला है कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ से जुड़े और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला बारूद ले रहे थे। पुलिस को मिली सूचना के बाद जिस तरह पुलिस ने इन आतंकियों के खिलाफ एक्शन लिया है उससे एक बड़ा आतंकी खतरा टल गया है।

आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चानापोरा थाने में धारा 3/4 विस्फोटक अधिनियम, 7/25 शस्त्र अधिनियम, 18, 23, 39 यूएपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस बाबत जांच में जुट चुकी है।