बरेली: एसडीएम और तहसीलदार के पेशकार के रवैये से तहसील मीरगंज के अधिवक्ताओं में रोष

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से मीरगंज तहसील में जमे एसडीएम के पेशकार व तहसीलदार के पेशकार के रवैये से अधिवक्ताओं में रोष है। जिसको लेकर आज उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराया। इस दौरान ज्ञापन देने आए बार एसोसिएशन तहसील मीरगंज के पदाधिकारियों ने बताया तहसील मीरगंज में एसडीएम के पेशकार व तहसीलदार के पेशकार लगभग 6 वर्षों से एक ही कार्य स्थल पर पेशकारों के पद पर कार्यरत व एसडीएम मीरगंज की कार्यशैली के विरूद्ध पारित प्रस्ताव का सम्मान कर शासन की नीति अनुसार हटाने की मांग की।
दोनों पर आरोप लगाया है कि दोनों पेशकार अदालत में निष्पक्षता व ईमानदारी से कार्य नहीं करते हैं। तहसील मीरगंज केअधिकांश ग्रामों में दलालों से संबंध रखते हैं। कई पीठासीन अधिकारियों का आचरण खराब कर चुके हैं। शासन की नीति के विरूद्ध एक ही पद व एक ही कार्यस्थल पर तीन वर्षों से ज्यादा समय से कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया एसडीएम मीरगंज कुछ समय पहले तहसील मीरगंज में कार्यरत हुए हैं। एसडीएम का आचरण कानून के हिसाब से चलने का नहीं है। वह पेशकार से पूछकर कार्य करते हैं।
पक्षकार अधिवक्तागण के तर्कों व विधि विनिश्चयों को न मानकर पेशकार के अनुसार चलते हैं। पेशकार का आचरण ठीक नहीं है। प्रारम्भ में एसडीएम साहब का आचरण ठीक रहा। वर्तमान में पेशकार के हिसाब से चलते हैं जबकि पेशकार दलालों के हिसाब से चलते हैं। 19 जुलाई को एसडीएम अपने चैंबर में बैठे रहे लेकिन कोर्ट में नहीं बैठे। पेशकार के कहने पर पुरानी दर्ज अपील में 14 दिन की तिथि दे रहे थे। नई दर्ज अपील में 7 दिन की तिथि दे रहे थे। एसडीएम द्वारा बुलाने पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कानून सम्वत तिथि का अनुरोध किया कि पुरानी अपील में 7 दिन की तिथि दी जाए व नई अपील में 14 दिन की सामान्य तिथि दी जाएं।
एसडीएम ने सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता से दुर्व्यवहार कर चैंबर से बाहर जाने को कह दिया और कहा कि कानून क्या होता है। हम जो कह रहे हैं। वह तिथि पड़ेगी। 21 जुलाई 2023 को बार भवन तहसील मीरगंज में अध्यक्ष किशन लाल एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार एक मत से रखते हुए एसडीएम की कार्यशैली पर कड़ा ऐतराज जताते हुए लगभग 6 वर्षों से एसडीएम कोर्ट में पेशकार व 5 वर्षों से तहसील कोर्ट में पेशकार का शासन की नीति अनुसार तत्काल स्थानांतरण करने व एसडीएम की कार्यशैली के चलते स्थानांतरण करने की मांग की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौके पर मौत