किच्छा: युवक की हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका 

शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 

किच्छा: युवक की हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंका 

तीन टीमों का किया गठन, एसओजी टीम की भी मदद ले रही पुलिस 

किच्छा, अमृत विचार। हत्यारों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और युवक के शव को पुलभट्टा थाना अंतर्गत फ्लाईओवर पर हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए। अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पुलभट्टा थाना अंतर्गत फ्लाईओवर पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर करीब 32 वर्षीय युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। गले पर धारदार हथियार के निशान मिले।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि चलते वाहन से युवक के शव को सड़क पर फेंका गया है तथा मृतक के शरीर पर घसीटे जाने के भी जख्मों के निशान मिले हैं। इस दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, परंतु कोई सफलता नहीं मिली।

थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए तीन टीमों का गठन कर उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में रवाना किया गया है और एसओजी टीम की भी मदद ली जा रही है। साथ ही पुलभट्टा एवं यूपी की सीमा से सटे क्षेत्रों में भी मृतक की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा देर रात हाइवे से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य क्षेत्र में युवक को प्रताड़ित करने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई और चलती गाड़ी से हाईवे किनारे शव को फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: लापरवाह बना विद्युत विभाग, करंट से एक और गौवंश की मौत