रामपुर : राजस्थान के चालक का मसवासी में मिला शव, फैली सनसनी

क्षेत्रवासियों ने हत्या की जताई आंशका, सिर में चोट लगने के कारण हुई चालक मौत , सोमवार शाम को साथियों के साथ ढाबे पर खाया था खाना

रामपुर : राजस्थान के चालक का मसवासी में मिला शव, फैली सनसनी

नरेश का फाइल फोटो।

मसवासी (रामपुर), अमृत  विचार। चौकी क्षेत्र के पट्टीकला बाटलिंग गैस प्लांट के नजदीक गैस कैप्सूल के चालक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद परिजन राजस्थान से रवाना हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

अलवर के गांव संत निवासी नरेश कुमार (45) पुत्र अमर सिंह गैस कैप्सूल चालक है। चालक 29 जुलाई को गाजियाबाद के लोनी स्थित गैस प्लांट से गैस लोडिंग करके मसवासी के लिए रवाना हुआ था। 29 जुलाई को बाटलिंग गैस प्लांट पट्टीकला में पहुंचा। जहां उसने गैस कैप्सूल खाली कर दिया था। उसके बाद कैप्सूल को प्लांट के नजदीक खड़ा कर दिया। उसके बाद सोमवार देर शाम चालक साथियों के साथ खाना खाने पास के ही एक ढाबे पर चला गया था। खाना खाने के बाद वह अपने गैस कैप्सूल के पास आ गया।

मंगलवार सुबह नरेश कुमार का शव गैस कैप्सूल के नजदीक पड़ मिला। यह देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मसवासी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लोग हत्या की आंशका जता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने फोन के माध्यम से उसके परिजनों को मौत की सूचना से अवगत करा दिया है। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: रायपुर गांव में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा, जानिए पूरा मामला