अमेठी : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, भागकर थाने मे रचाई शादी
अमृत विचार, अमेठी । संग्रामपुर थाने पर एक युवक-युवती की शादी करने का मामला सामने आया है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की इंस्टाग्राम पर पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के एक युवक से दोस्ती हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मेले में युवक से मिलने गयी युवती युवक के साथ फरार हो गई।
परिजनों ने युवती की खो जाने की खबर थाने मे दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों को लीलापुर बाजार से बरामद किया। और अपने साथ संग्रामपुर थाने ले आई। दोनों के परिजनों को थाने में पुलिस ने बुलाकर आपसी समझौते और परिजनों की रजामंदी के बाद थाना परिसर में स्थित मंदिर में शादी करा दी।
संग्रामपुर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र निवासी नेहा अपने प्रेमी अर्जुन वर्मा पुत्र अमृतलाल बर्मा निवासी रसूली थाना लीलापुर प्रतापगढ़ के साथ लापता हो गई थी। युवती के पिता ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया और उसे लीलापुर बाजार में युवक के साथ बरामद कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद शादी का फैसला करते हुए फरार हो गए थे। शनिवार को थाना संग्रामपुर परिसर में बने मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार से पुलिस ने उन दोनों का विवाह करा दिया।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : जनपद के मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली के साथ अन्य क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश