रुद्रपुर: दबंग पर पार्क पर कब्जे का आरोप, विरोध में लोगों का चौकी में धरना

दबंग पर पार्क पर कब्जे का आरोप, विरोध में लोगों का चौकी में धरना

रुद्रपुर: दबंग पर पार्क पर कब्जे का आरोप, विरोध में लोगों का चौकी में धरना

शिकायत के बावजूद पुलिस पर अनदेखी का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविंद्र नगर स्थित नेताजी सुभाष पार्क पर दबंगई के बल पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आवास विकास चौकी में धरना-प्रदर्शन किया और पुलिस पर शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि पार्क प्रकरण के चलते वार्ड में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर पुलिस संजीदा नहीं है। जिस कारण वार्ड में कभी भी अराजकता फैल सकती है।

शुक्रवार को वार्ड पार्षद बबलू सागर और मंडी समिति अध्यक्ष केके दास सहित तमाम युवा आवास विकास पुलिस चौकी पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। उनका कहना था कि गुरुवार को चौकी में नेताजी सुभाष पार्क पर हो रहे कब्जे की शिकायत की थी।

वार्ड-37 में निगम द्वारा पार्क का निर्माण किया था। जिस पर वहीं के एक व्यक्ति ने दबंगई के बल पर फर्जी चिट्स एंड सोसाइटी बनाकर कब्जा शुरू कर दिया और खुद को सोसाइटी का अध्यक्ष घोषित कर दिया। अवैध तरीके से वसूली शुरू करते हुए कुछ निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिए।

जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो फर्जी मुकदमे में फंसाने धमकियां देनी शुरू कर दी। आरोप था कि वार्ड में किसी प्रकार की अराजकता नहीं फैले और पुलिस द्वारा नेताजी सुभाष पार्क को कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की गई थी।

जिस पर पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि वार्ड में कभी भी अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, सत्यजीत मलिक, हिमांशु विश्वास, आनंद तिवारी, संजय हल्दार, विशाल कुमार, सोनू वर्मा, संजीव सिकदार, प्रेम शेखर, विश्वजीत रफ्तार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: भवाली: पिकअप से हो रही थी लीसा तस्करी, गिरफ्तार