राजस्थान: सूचना केन्द्र में सज रही मेवाड़ की साहित्य गैलेरी
2.jpg)
उदयपुर। मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा सृजित सर्जनाओं से स्थानीय युवा पाठकों एवं पत्रकारों को लाभांवित कराने के उद्देश्य से उदयपुर के सूचना केन्द्र में बनाई जा रही मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी सज रही है। मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा लगातार इस मुहिम को समर्थन दिया जा रहा है और पुस्तकें भेंट की जा रही है।
ख्यातनाम रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक एवं भारतीय लोक कला मंडल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने सूचना केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा को अपनी स्वयं की पुस्तकें, लोक कला मंडल की अर्द्धवार्षिक पत्रिका रंगायन की प्रतियां और कुछ अन्य रचनाओं को भेंट किया और इसे पाठकों के हित में उपयोग का आह्वान किया।
डॉ. लईक हुसैन ने सूचना केन्द्र द्वारा प्रबुद्ध पाठकों के हितार्थ किए जा रहे साहित्यकारों की सर्जनाओं के संकलन के लिए शुभकामनाएं दी और अन्य साहित्यकारों को भी इसमें सहयोग का आह्वान किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि मेवाड़ के एतिहासिक परिपेक्ष्य, कला-साहित्य और संस्कृति पर आधारित इस साहित्य रचनाओं से यहां के पाठकों को उपयोगी शोधपरक संदर्भ सामग्री प्राप्त हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- गोविंद माथुर, आर.डी. सैनी, पद्मजा शर्मा को मिलेगा अकादमी का सर्वोच्च मीरां पुरस्कार