प्रयागराज : कुछ न्यायिक अधिकारियों का हुआ तबादला

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिनमें सर्वप्रथम प्रथमकांत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश बलिया में, श्रीमती पूनम सिंघल विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशांबी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बदायूं में, श्रीमती सुशील कुमारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशांबी को अपर जिला सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) प्रयागराज में स्थानांतरित किया गया है। यह महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से जुड़े मामलों को देखेंगी।
इसके साथ ही श्रीमती नीतू यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश झांसी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर में, श्रीमती आरती फौजदार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अंबेडकर नगर (अकबरपुर) को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौसी में, नवनीत कुमार गिरी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तानपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद में, मोहम्मद गजाली अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गाजीपुर में, श्रीमती कंचन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोंडा को अपर जिला सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर में, श्रीमती दीपाली सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय उन्नाव को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर में, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मऊ में, आलोक कुमार यादव विशेष न्यायाधीश एंटी करप्शन (सीबीआई) गाजियाबाद को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ में, हिमांशु कुमार सिंह अपर जिला सत्र न्यायाधीश एटा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) रमाबाई नगर (कानपुर देहात) में, प्रशांत कुमार (प्रथम) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) रमाबाई नगर (कानपुर देहात) में, श्रीमती रागिनी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एटा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संभल में, श्रीमती निशा झा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) सिद्धार्थ नगर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीतापुर में, भागीरथ वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदोई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीतापुर में, डॉ शालिनी सिंह (प्रथम) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इटावा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ में, रवि प्रकाश साहू अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) औरैया को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) उन्नाव में, श्रीमती शिप्रा आर्या अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आगरा को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा कुछ न्यायिक अधिकारियों के केवल कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। उक्त जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है।
ये भी पढ़ें - हरदोई : बीआरसी बावन में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों का मापन शिविर