अमरनाथ यात्रा: 3,898 तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था जम्मू से हुआ रवाना

अमरनाथ यात्रा: 3,898 तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था जम्मू से हुआ रवाना

जम्मू। कड़ी सुरक्षा के बीच, 3,898 तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था सोमवार को यहां से अमरनाथ यात्रा के लिए दोनों आधार शिविरों की ओर रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को अनंतनाग के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू होने के बाद से अब तक 3.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि कुल 3,898 तीर्थयात्री केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी सुरक्षा के बीच 149 वाहनों के काफिले में सुबह यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। इस जत्थे में 2,898 पुरुष, 898 महिलाएं, 90 साधु और 12 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 50 वाहनों में भगवती नगर शिविर से बालटाल की ओर पहले 1,292 तीर्थयात्रियों का काफिला रवाना हुआ। 

इसके बाद 99 वाहनों में 2,606 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी और तब से अब तक 1.2 लाख से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए भगवती नगर शिविर से रवाना हो चुके हैं। 

ये भी पढे़ं- पुलिस अधिकारी ने पत्नी और भतीजे की हत्या करने के बाद खुद की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित