हल्द्वानी: कानून का खौफ दिखाकर चुप कराती थी माही

हल्द्वानी, अमृत विचार। माही की करतूतों से मोहल्ले के लोग परेशान थे, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं थी कि वो पुलिस के पास जाकर उसकी शिकायत कर पाते और जो हिम्मत कर शिकायत करने गए तो उन्हें बाद में माही से ही माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, माही एक तरीके से कानून को अपनी ढाल के तौर पर इस्तेमाल करती थी और इसकी वजह है उसका महिला होना।
करीब 3 साल पहले माही ने शांतिनगर स्थित घर में रहने आई। तब मोहल्ले के लोग उसे जानते नहीं थे और तीन साल गुजर जाने के बाद माही मोहल्ले वालों के लिए राज बन गई। आलम यह है कि माही के चले जाने के बाद लोग उसके खिलाफ खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं और इसकी वजह है कानून।
पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि माही का अधिकांश समय घर में ही गुजरता था और देर-देर रात तक लोगों का उसके घर आना-जाना रहता था। इन आने-जाने वालों में महिला या लड़की एक भी नहीं होती थी और यही बात मोहल्ले वालों को अखरती थी। मोहल्ले वालों का मानना था कि माही की वजह से शांतिनगर का माहौल खराब हो रहा है।
इसकी शिकायत लेकर एक व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन फिर उसने अपनी शिकायत वापस ले ली। बताया जाता है कि माही ने शिकायत करने वाले के खिलाफ ही शिकायत कर दी और आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता है और बुरी नीयत रखता है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने माफी मांग माही से अपनी जान छुड़ाई। इस घटना के बाद से किसी ने भी माही के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। एक तरीके से मोहल्ला माही के खौफ में था।