हल्द्वानी: कानून का खौफ दिखाकर चुप कराती थी माही

हल्द्वानी: कानून का खौफ दिखाकर चुप कराती थी माही

हल्द्वानी, अमृत विचार। माही की करतूतों से मोहल्ले के लोग परेशान थे, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं थी कि वो पुलिस के पास जाकर उसकी शिकायत कर पाते और जो हिम्मत कर शिकायत करने गए तो उन्हें बाद में माही से ही माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, माही एक तरीके से कानून को अपनी ढाल के तौर पर इस्तेमाल करती थी और इसकी वजह है उसका महिला होना। 
 

 करीब 3 साल पहले माही ने शांतिनगर स्थित घर में रहने आई। तब मोहल्ले के लोग उसे जानते नहीं थे और तीन साल गुजर जाने के बाद माही मोहल्ले वालों के लिए राज बन गई। आलम यह है कि माही के चले जाने के बाद लोग उसके खिलाफ खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं और इसकी वजह है कानून।

पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि माही का अधिकांश समय घर में ही गुजरता था और देर-देर रात तक लोगों का उसके घर आना-जाना रहता था। इन आने-जाने वालों में महिला या लड़की एक भी नहीं होती थी और यही बात मोहल्ले वालों को अखरती थी। मोहल्ले वालों का मानना था कि माही की वजह से शांतिनगर का माहौल खराब हो रहा है। 
   

इसकी शिकायत लेकर एक व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन फिर उसने अपनी शिकायत वापस ले ली। बताया जाता है कि माही ने शिकायत करने वाले के खिलाफ ही शिकायत कर दी और आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता है और बुरी नीयत रखता है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने माफी मांग माही से अपनी जान छुड़ाई। इस घटना के बाद से किसी ने भी माही के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई। एक तरीके से मोहल्ला माही के खौफ में था। 

ताजा समाचार

Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मां-बाप की मर्जी के बिना लव मैरिज करने वाले जोड़ों को सिर्फ शादी के आधार पर नहीं मिलेगी सुरक्षा
मुख्यमंत्री नायडू ने केंद्रीय करों का हस्तांतरण बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का किया आग्रह
17 अप्रैल का इतिहास: आज ही के तमबोरा ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण करीब एक लाख लोगों की हुई थी मौत
गोंडा में 28 गोवंश बरामद: पुलिस व गो तस्करों के बीच मुठभेड़, शातिर गोतस्कर घायल
लखनऊ: जिलाधिकारियों के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के मामले की जांच करेगी एटीएस