Manipur Violence : महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भाकपा 'माले' का प्रदर्शन, AISA ने भी जताया विरोध
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और दरिंदगी का वीडियो वायरल होने की घटना से पूरा देश दहल गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर वहशियों की भीड़ को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस वीभत्स घटना के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी - लेनिनवादी ने राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया है। जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में भाकपा (माले) ने परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।
इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्रों ने भी इस विरोध मार्च में हिस्सा लेकर दरिंदगी करने वाली आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाई। आइसा की प्राची मौर्या ने कहा कि मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है। अगर पीएम मोदी पहले ही मणिपुर की घटना पर बोले होते तो आज यह नौबत नहीं आती। अब मोदी सरकार को जिन महिलाओं के साथ घटना हुई उन्हें न्याय दिलाए और तत्काल वायलेंस के खिलाफ कड़ा एक्शन लें।
वहीं भाकपा (माले) के जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही हिंसा पर तत्काल रोक लगाकर सारी घटनाओं की जांच कराई जाए। इसके अलावा वहां घटित घटनाओं की जांच के लिए नारीवादियों और वकीलों की टीम भेजी भेजी जाए।
ये भी पढ़ें -पीलीभीत: सरकारी स्कूल में छात्रा को क्लास में ही बंद कर घर चले गए शिक्षक..जानिए क्या है पूरा मामला