हल्द्वानी: लापता युवती की लाश रामपुर में सड़क किनारे मिली

18 जुलाई की सुबह आफिस जाने की बात कहकर निकली थी घर से

हल्द्वानी: लापता युवती की लाश रामपुर में सड़क किनारे मिली

परिजनों ने रुद्रपुर में रहने वाले प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। बुधवार को भोट थाना क्षेत्र में युवती का शव सड़क किनारे मिला था। गुरुवार को उसकी शिनाख्त दुर्गा कार्की (23) निवासी कटघरिया हल्द्वानी जिला नैनीताल के रूप में हुई। परिजनों ने युवती के प्रेमी पर हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगाया है।

बुधवार की सुबह भोट थाना क्षेत्र के खूंटाखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था।

बृहस्पतिवार की सुबह जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंचे मृतका के जीजा हल्द्वानी निवासी कुंदन सिंह ने शव की शिनाख्त दुर्गा कार्की पुत्री बालक सिंह कार्की निवासी कटघरिया हल्द्वानी जिला नैनीताल के रूप में की। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई की सुबह दुर्गा कार्की अपने आफिस में जाने को कहकर घर से निकली थी। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने रुद्रपुर आवास विकास निवासी एक युवक पर प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर हल्द्वानी के मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी दी है।

आगे की कार्रवाई मुखानी थाने से ही किए जाने की बात कहने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मामले में मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि नियमत: जिस थानाक्षेत्र में शव मिला है, कार्रवाई वहीं की पुलिस को करनी चाहिए।