बरेली: ट्रेड शो से उद्योग और आयात-निर्यात को पंख लगने की जगी उम्मीद

बरेली, अमृत विचार। जिले के उद्यमियों, आयातकों और निर्यातकों को फायदा मिलने की उम्मीद जगी है। पहली बार ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में जिले के अलग-अलग योजनाओं से लाभ ले रहे 29 उद्यमियों, आयातकों और निर्यातकों को शामिल कराने का लक्ष्य जिला उद्योग विभाग को लक्ष्य दिया गया है। विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि यूपी सरकार पहली बार 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम का आयोजन करा रही है। इसमें प्रदेश भर के उद्यमियों और आयातकों और निर्यातकों को बुलाया जा रहा जा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खरीदारों को भी आमंत्रित किया गया है। जिले के अच्छी गुणवत्ता और अलग दिखने वाले उत्पादों के स्टॉल नोएडा में लगाए जाएंगे।
बताया कि ओडीओपी के 10 स्टाल हाल नंबर 9, एमएसएमई, महिला उद्यमियों के दो-दो स्टाॅल हाल नंबर 2 में लगेंगे। आयात-निर्यात करने वाले नए 10 एक्सपोर्टरों के स्टॉल हाल नंबर 14, 15 और पांच पुराने एक्सपोर्टरों के स्टॉल लगाने का लक्ष्य दिया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि इसके लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उद्यमियों, आयातकों और निर्यातकों से संपर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी को जिला उद्योग केंद्र आकर आवेदन कराना होगा। एक उद्यमी आकाश अरोरा आगे आ गए हैं। बाकी लोगों से भी आवेदन कराए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: कांवड़ यात्रा के साथ ही मोहर्रम के जुलूस विद्युत कर्मियों के लिए बने चुनौती