Almora News: आमने-सामने हुई बसों की जोरदार भिड़ंत, दर्जनों यात्री घायल, चार की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा जिले के पहाड़पानी में दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र से सवारियां लेकर बस हल्द्वानी को जा रही थी जबकि दूसरी बस पहाड़ की तरफ जा रही थी। दोनों बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में बस में सवार 30 यात्रियों में से 19 यात्री घायल हो गये हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- Chamoli Namami Gange Project Update: सीवर प्लांट में करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 07 घायल, दो की हालत गंभीर
.jpg)
जानकारी के मुताबिक, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए हायर सेटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने बसों को सड़क से हटाकर बाधित यातायात को दोबारा शुरू करवा दिया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli Update: सीएम धामी ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा