बरेली: 20 जुलाई से फतेहगढ़ छावनी में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली
बरेली, अमृत विचार। अग्निवीर भर्ती रैली 20 जुलाई से फतेहगढ़ छावनी में शुरू होने जा रही है। एआरओ कर्नल अमित परब ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर (टेक्निकल), टेक्निकल और ट्रेडमैन पद के लिए 10 हजार शॉट लिस्टेड उम्मीदवारों की प्रदेश के 12 जिलों (एआरओ बरेली के अंतर्गत) भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण कर ली है और उन्हें दूसरे चरण का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, वे फतेहगढ़ में होने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र पर अंकित तिथियों और समय के अनुसार स्व. ब्रह्मा दत्त द्विवेदी स्टेडियम में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि भाग लेने वाले उम्मीदवार सभी दस्तावेजों की मूल प्रति आपने साथ लाएंगे। 20 जुलाई को फर्रुखाबाद, 21 को बरेली, 22 को हरदोई, 23 को बदायूं, 24 को संभल, 25 को पीलीभीत, सीतापुर, 26 को शाहजहांपुर और बहराइच, 27 जुलाई को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर की भर्ती रैली होगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: खेत में अजगर देख किसान के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा
