थलापति विजय ने गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, खोलने जा रहे हैं अपना एक इंस्टीट्यूट
By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता थलापति विजय ने गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। थलपति विजय अपने एक्टिंग के साथ- साथ अपने नेक कामों के लिए भी जानें जाने लगे हैं।
थलपति विजय जल्द ही गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना एक इंस्टीट्यूट खोलने जा रहे हैं, जिसका नाम थलपति विजय इंस्टीट्यूट होगा। थलापति विजय तमिलनाडु के 234 निर्वाचन क्षेत्रों में 'थलापति विजय संस्थान' शुरू करने जा रहे हैं।
उनकी इस पहल का उद्देश्य गरीब छात्रों को शिक्षा प्रदान थलापति विजय ,फैन क्लब, कल्याण संगठन और मक्कल इयक्कम के माध्यम से 'थलापति विजय इंस्टीट्यूट' शुरू करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- मैं हॉलीवुड के साथी कलाकारों के साथ एकजुटता से खड़ी हूं : Priyanka Chopra