गांवों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : लल्लू सिंह 

गांवों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : लल्लू सिंह 

रानी बाजार /अयोध्या, अमृत विचार। गांवों का विकास भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। केन्द्र और प्रदेश दोनों सरकारें इस दिशा में काम कर रहीं हैं। यह बात सांसद लल्लू सिंह शुक्रवार को बीकापुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिडहिर नरसिंहपुर में नाग बाबा के स्थान से लेकर अजय सिंह के ट्यूबवेल तक सांसद निधि से बने 200 मीटर इंटरलॉकिंग का लोकार्पण  के दौरान कही। 

उन्होंने नाग बाबा स्थान पर दर्शन पूजन करते हुए उपस्थित जनता जनार्दन का आह्वान किया कि नाग देवता के स्थान पर छत डलवा दी जाए। जो भी मदद और सहायता होगी मैं करने के लिए तैयार हूं। इस मौके पर अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद नईम, मनोज कुमार, रविंदर सिंह, सत्य नारायण मौर्य, महेश सिंह, राम चौरसिया, सतीश चौरसिया, विजय पासवान व ग्रामवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : दो माह बाद से त्योहार, सड़कों पर चलना दुश्वार