महाराष्ट्र: नासिक में एक बस के गहरे खड्ड में गिरने से एक महिला की मौत, 19 अन्य घायल

महाराष्ट्र: नासिक में एक बस के गहरे खड्ड में गिरने से एक महिला की मौत, 19 अन्य घायल

मुंबई। नासिक जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस बुधवार सुबह एक खड्ड में गिर गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हुए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसा कलवन तालुका में सप्तश्रृंगी गढ़ घाट खंड पर वाणी में गणेश मंदिर के पास सुबह करीब पौने छह बजे हुआ। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात एमएसआरटीसी की बस बुलढाणा जिले के खमगांव से सप्तश्रृंगी गढ़ आई थी। बुधवार सुबह वापस लौटते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 150 फुट गहरे खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी, पुलिस तथा अन्य एजेंसियों के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई और बस के चालक तथा परिचालक सहित 19 लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- जम्मू से 7,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

 

ताजा समाचार

कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कपड़े उतरवाये, धर्म पूछा और फिर पीटा... गुडंबा के फूलबाग कालोनी में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज
International Dance Day 2025: आज है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, बॉलीवुड के सबसे शानदार डांस फेसऑफ्स 
कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये
शहर में एक लाख के करीब बांग्लादेशी और रोहिंग्या, कॉलोनियां ही नहीं नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ