रायबरेली : 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट के साथ नोट छापने की सामग्री बरामद, शातिर गिरफ्तार

रायबरेली : 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट के साथ नोट छापने की सामग्री बरामद, शातिर गिरफ्तार

अमृत विचार, रायबरेली । कलर प्रिंटर से नकली नोट बनाने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने लालगंज के बाल्हेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 99 हजार 500 रुपये, नोट छापने का कलर प्रिंटर, 90 कागज नेट प्रिंट और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाकर अलग-अलग जगहों पर इनका उपयोग करते थे। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य तथ्यों को खंगाल रही है।

लालगंज में काफी समय से नकली नोट बनाने का काम किया जा रहा था। सुरागकशी पर पुलिस टीम द्वारा पीयुष वर्मा पुत्र स्व. सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौरंगसिंह का पुरवा थाना लालगंज व विशाल रावत उर्फ ऋषभ पुत्र राजेश कुमार निवासी आफताब नगर कस्बा मुराईबाग थाना डलमऊ रायबरेली को 99 हजार 500 रुपये के नकली नोट के साथ बाल्हेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नोट छापने में उपयोग किए जाने वाले कलर प्रिन्टर, कटर, स्कैल, शीशा, 90 कागज तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। उनके पास से 2000 रुपए के नकली 38 नोट और सौ रुपए के नकली 235 नोट बरामद हुए हैं।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों मिलकर कलर प्रिंटर का इस्तेमाल कर नकली नोट बनाते हैं और उन्हें अलग-अलग जगह चलाकर अवैध रूप से उपयोग करते थे। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोट बनाने वालों का गैंग सक्रीय है। इस पर छापामारी की गई तथा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट के पीछे कौन लोग सक्रीय हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : अधिवक्ता के चेहरे पर स्टेपलर से हमला, रिपोर्ट दर्ज