संभल : मकान के बरामदे की छत गिरने से बच्ची की मौत, तीन घायल
थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव छाबड़ा में दोपहर बारिश के दौरान गिरी मकान की छत, ग्रामीणों ने मलबा हटा कर घायलों को बाहर निकाला, मची अफरातफरी

गांव छाबड़ा में बारिश में गिरी मकान की छत।
चन्दौसी/कुढ़फतेहगढ़/ अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छाबड़ा में मकान के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। इसमें दो बच्चों सहित चार लोग दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबा हटा कर बच्चों व महिलाओं को बाहर निकाला। मगर तब तक एक बच्ची की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
गांव छाबड़ा में होतीलाल मौर्य अपने परिवार के साथ रहता है। उसके दो पुत्र प्रमोद व महेंद्र हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। मंगलवार की सुबह दोनों भाई मजदूरी पर धान लगाए गए थे। घर पर महेंद्र की पत्नी ममता, प्रमोद की पत्नी कांति और उसकी तीन वर्षीया बेटी संध्या थीं। देवरानी-जेठानी दोपहर के समय अपनी बच्ची संध्या और पड़ोसी छह वर्षीय रवि पुत्र बाबू के साथ बरामदे में चारपाई पर बैठे थे। करीब डेढ़ बजे बारिश होने के दौरान बरामदे की छत गिर गई।
चारपाई पर बैठीं दोनों महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुन पहुंचे ग्रामीण मलबा हटाने में जुट गए। इस बीच दोनों भाई भी पहुंच गए। इस बीच किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी। ग्रामीणों ने मलबे में दबी कांति, संध्या व रवि को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। इसके बाद उन्हें सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सक ने संध्या को देखते ही मृत घोषित कर दिया। कांति व रवि की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। ममता को मामूली चोट लगी हैं।
मिट्टी में पानी भरने से वजन नहीं संभाल पाए सीमेंट के गार्डर
चन्दौसी। गांव छाबड़ा में बरामदे की छत पर सीमेंट के गार्डरों पर पत्थर की सिल्ली रखी थीं। ऊपर से मिट्टी डाल दी गई थी। इस मिट्टी में बारिश का पानी भरने से वजन काफी ज्यादा हो गया। पत्थर की सिल्ली इस वजन को संभाल नहीं पाई। इसी के चलते बरामदे की छत भरभराकर गिर गई। अगर बरामदे की छत पर बारिश का एकत्र नहीं होता तो हादसा टल सकता था। छोटी सी लापरवाही ने मासूम की जान ले ली।
मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर दो बच्चे घायल
संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहलिया अब्दाल नगर में मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में दबकर दो बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बच्चों को निकाला। घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। गांव सहलिया अब्दाल नगर निवासी भूरा सोमवार की रात परिजनों महशर जहां, निशा बी, नेहा बी, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद उजैद, मोहम्मद जैन और मोहम्मद आसियान के साथ मकान के बरामदे में सो रहा था। देर रात अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद उजैद दब गए। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मलबा हटाकर घायल बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। घटना के बाद किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है।
दवा लेने आए युवक की टैंकर के केबिन में मौत
संभल/ओबरी। असमोली स्थित चीनी मिल में आए शीरे के टैंकर के कैबिन में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जनपद अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर चौधरियान निवासी गफ्फार (36) काफी समय से बीमार था। सोमवार को गफ्फार गांव के ही मोहम्मद नईम के साथ शीरे के टैंकर में सवार होकर दवा लेने के लिए असमोली आया था। देर रात टैंकर असमोली के डीएसएम चीनी मिल पहुंचा। इसके बाद गफ्फार और नईम टैंकर के केबिन में सो गए। मंगलवार की सुबह गफ्फार को तेज खांसी हुई और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस बीच गफ्फार के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया लेकिन पुलिस ने युवक की मौत की वजह जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : थोक फल-सब्जी मंडी यूनियन अध्यक्ष से ठगे 1.09 लाख रुपये