देहरादून: जलभराव से घुसा तीन घरों में पानी, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान 

देहरादून: जलभराव से घुसा तीन घरों में पानी, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान 

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण जन-जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ हुआ है। वहीं, कई जगह जलभराव की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। 

मंगलवार सुबह नया गांव स्थित भुडपुर गांव जलमग्न हो गया। क्षेत्र के तीन घरों में ज्यादा पानी भरने से परिवार के सदस्य वहीं फंस गए। लोगों ने किसी तरह पुलिस को पानी भरने की सूचना दी। जिसके बाद तेज बारिश के बीच पुलिस ने रस्सों के सहारे तीनों परिवारों के बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी।

यह भी पढ़ें: रामनगर: संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत से घर मे मचा कोहराम