बरेली: कई रेल खंडों में भरा पानी, 17 ट्रेनों को किया निरस्त

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के सरहिन्द-नांगल डैम, चंडीगढ़ -सनहवाल एवं अम्बाला-सहारनपुर रेल खंडों में जल-जमाव के कारण करीब 17 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। तीन ट्रेनें डायवर्ट, नौ ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट की गई हैं, जिसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि निरस्त किए जाने के कारण जो ट्रेनें सोमवार को बरेली जंक्शन नहीं आएंगी, उनमें 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, 14674 शहीद एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। वहीं काठगोदाम से 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल से 11 जुलाई को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम से 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन से 10 जुलाई से प्रस्थान करने वाली 15011 लखनऊ जंक्शन-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: रामगंगा उफान पर... अगले 72 घंटे संवेदनशील