मुख्यमंत्री योगी ने 227 आरक्षियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति

मुख्यमंत्री योगी ने 227 आरक्षियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को लोकभवन सभागार में 227 पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्र केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र भी मौजूद रहे। इन सभी अभ्यर्थियों का चयन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुशल खिलाड़ी कोटे से किया गया है।

इस दौरान सीएम योगी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो इंडिया खेलो से आई नई क्रांति है। कुशल खिलाड़ी यूपी पुलिस में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे है। सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच से गोरखपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जिले वासियों में खुशी की लहर

ताजा समाचार