रुद्रपुर: नहीं थम रहा बाइकर्स गैंग का आतंक, महिला से लूटा पर्स, नैनीताल हाईवे में हुई लगातार तीन वारदात

रुद्रपुर: नहीं थम रहा बाइकर्स गैंग का आतंक, महिला से लूटा पर्स, नैनीताल हाईवे में हुई लगातार तीन वारदात

रुद्रपुर, अमृत विचार। मेट्रोपोलिस मुख्य गेट नैनीताल हाईवे पिछले कुछ दिनों से बाइकर्स पर्स लूट गैंग अड्डा बनता जा रहा है। दारोगा को घायल करने की घटना के बाद से इसी हाईवे पर तीसरी वारदात हो चुकी है। जहां तीन साल की मासूम के साथ जा रही स्कूटी सवार महिला का पर्स लूटकर गैंग ने पुलिस को चुनौती दी है।

बताते चलें कि तीन जून को बाइकर्स गैंग ने मेट्रोपोलिस गेट एक के सामने नैनीताल हाईवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रबंधक निकिता बरार और दूसरी वारदात जयनगर डिवाइन कॉलोनी निवासी चेतना का पर्स लूटकर पुलिस को चुनौती दी थी। मगर 4 जून की देर शाम बाइकर्स गैंग की धरपकड़ में बदमाशों ने दरोगा पर बाइक चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

तीसरी वारदात 29 जून की रात को भी घटित हो चुकी है। जिसमें रुद्रा ग्रीन फेस-दो निवासी गीता पांडेय ने बताया कि 29 जून की रात साढ़े 8 बजे वह अपने पति व तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घर जा रही थी कि मेट्रोपोलिस गेट के सामने अचानक बाइक सवार दो युवक आए और हाथ से पर्स लूटकर फरार हो गए। जिसमें एक मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज रखे हुए थे।

पीड़िता का कहना था कि इस घटना से उसकी तीन साल की मासूम बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा आहत पहुंचा है। पीड़िता ने सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तीसरी घटना में पुलिस दबोचे गए बाइक सवार आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।