बहराइच: आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, भेजा जेल

युवक के पास से टिकट हुए बरामद

बहराइच: आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, भेजा जेल

अमृत विचार, बहराइच। रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को बहराइच स्टेशन के निकट से एक टिकट दलाल को पकड़ा है। उसके पास से बरामद कई टिकटों का वह जवाब नहीं दे सका। इसको लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर टिकट दलाल को जेल भेज दिया गया है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला, सिपाही अमित कुमार सिंह गोंडा और बहराइच आरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन के निकट जांच शुरू की। जांच के दौरान मंगलवार शाम को एक टिकट दलाल बहराइच रेलवे स्टेशन पर दिखा, जिसके पास आरक्षित टिकट थी।

बरामद टिकट के बारे में सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला ने बात की तो युवक ने बताया कि वह 400 से 500 रूपये से अधिक दर पर टिकट लेकर जरूरत मंद यात्रियों को अधिक रूपए लेकर बिक्री करता है। इस पर रेलवे पुलिस टीम ने टिकट की बिक्री करने वाले दलाल को हिरासत में ले लिया। उसके विरूद्ध उप निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करवाया। बरामद नगदी, आरक्षण मांग पत्र, मोबाइल को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि आरोपी कोतवाली नगर के मोहल्ला जोशिया पुरा निवासी सिद्धू पुत्र शिशिर श्रीवास्तव को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों की संपत्ति उड़ाई

ताजा समाचार

लंदन में सामने आया पाकिस्तान उच्चायोग का असली चेहरा, सरे आम दी भारतियों को धमकी, आमने-सामने हुए भारत और पाक प्रदर्शनकारी
IPL में अब 300 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहींः रिंकू सिंह 
फोन में रील देखने से अच्छा है कि पढ़ाई करें: कानपुर में मेधावी निशांत ने पहलगाम हिंसा पर कहा- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार
पहलगाम आतंकी हमला: अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, 175 लोगों को लिया हिरासत में
योगी सरकार पर बरसी मायावती, बोली-दलितों और महापुरुषों की प्रतिमा से बदसुलूकी करने वालों पर हो सख्त एक्शन
12वीं में प्रतिशत की चिंता छोड़ें, उच्च शिक्षा में टेस्ट से मिलेगा प्रवेश