बहराइच: आरपीएफ ने टिकट दलाल को पकड़ा, भेजा जेल
युवक के पास से टिकट हुए बरामद

अमृत विचार, बहराइच। रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को बहराइच स्टेशन के निकट से एक टिकट दलाल को पकड़ा है। उसके पास से बरामद कई टिकटों का वह जवाब नहीं दे सका। इसको लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर टिकट दलाल को जेल भेज दिया गया है।
मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला, सिपाही अमित कुमार सिंह गोंडा और बहराइच आरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन के निकट जांच शुरू की। जांच के दौरान मंगलवार शाम को एक टिकट दलाल बहराइच रेलवे स्टेशन पर दिखा, जिसके पास आरक्षित टिकट थी।
बरामद टिकट के बारे में सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव शुक्ला ने बात की तो युवक ने बताया कि वह 400 से 500 रूपये से अधिक दर पर टिकट लेकर जरूरत मंद यात्रियों को अधिक रूपए लेकर बिक्री करता है। इस पर रेलवे पुलिस टीम ने टिकट की बिक्री करने वाले दलाल को हिरासत में ले लिया। उसके विरूद्ध उप निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करवाया। बरामद नगदी, आरक्षण मांग पत्र, मोबाइल को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि आरोपी कोतवाली नगर के मोहल्ला जोशिया पुरा निवासी सिद्धू पुत्र शिशिर श्रीवास्तव को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों की संपत्ति उड़ाई