शिवपाल यादव के बयान पर ओपी राजभर का पलटवार, कहा- जहूराबाद से 2024 में चुनाव लड़ जाएं, उन्हें जीतने नहीं देंगे

अमृत विचार, लखनऊ। सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी में टूट पड़ने वाले बयान को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। ऐसे में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जमकर हमला बोला है। वहीं दूसरी ओर शिवपाल यादव का बयान आया नहीं कि ओम प्रकाश राजभर ने भी पलटवार कर दिया।
ओपी राजभर ने कहा कि जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें आवास मिला था तब अखिलेश यादव ने उन्हें बीजेपी की बी टीम कहा था। इसलिए वे जो हुए थे वही सबको समझते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी 2027 दूर है। शिवपाल यादव 2024 में चुनाव लड़ जाएं, हम मदद कर देंगे और अपनी विधानसभा से 50 हजार वोट भी दिला देंगे, लेकिन उन्हें जीतने नहीं देंगे।
बता दें कि शिवपाल यादव ने ओपी राजभर के समाजवादी पार्टी में टूट वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की बातें करते हैं वो बहुत हल्के और छोटे लोग हैं। अब चुनाव आने वाले हैं तो इनको अपनी दूकान फिर से शुरू करनी है इसीलिए इस तरीके के बयानबाजी करते हैं। जिससे इनकी दुकान चलने लगे। उन्होंने कहा कि ये लोग बीजेपी की बी टीम हैं। साथ ही शिवपाल यादव ने अगले विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर को जहूराबाद सीट छोड़कर दूसरी सीट तलाशने तक की नसीहत दे डाली। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ जितने विधायक है सभी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को इकट्ठा करके बीजेपी को हराएंगे।
वहीं शिवपाल यादव के इस बयान पर ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें आवास मिला था तब अखिलेश यादव ने उन्हें बीजेपी की बी टीम कहा था। इसलिए वे जो हुए थे वही सबको समझते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी 2027 दूर है। शिवपाल यादव 2024 में चुनाव लड़ जाएं, हम मदद कर देंगे और अपनी विधानसभा से 50 हजार वोट भी दिला देंगे, लेकिन उन्हें जीतने नहीं देंगे।
इसके अलावा सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष दलों के गठबंधन को लेकर कहा कि पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में सिर्फ बहुजन समाज पार्टी की मदद से गठबंधन को जीत मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मायावती के बिना यूपी में गठबंधन का कोई मतलब नहीं है।
ये भी पढ़ें:- शिवपाल यादव का बड़ा बयान - चुनाव आने पर खुलती है ओपी राजभर की दुकान, विपक्ष पूरी तरह से एकजुट