प्रतापगढ़ : पूर्व मंत्री बनकर गोंडा के शिक्षक ने दी धमकी, कहा 13 आईपीएस छूते हैं पैर

प्रतापगढ़ : पूर्व मंत्री बनकर गोंडा के शिक्षक ने दी धमकी, कहा 13 आईपीएस छूते हैं पैर

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनपद गोंडा के बेलसर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक ने युवक को देर रात फोन कर पूर्व मंत्री ( वर्तमान एमएलसी) के नाम पर धमकी दी। कहा कि मेरे काम मे टांग अड़ाओगे तो मैं तुम्हें देख लूंगा।तुम तीन आईपीएस के करीबी हो मेरा 13 आईपीएस पैर छूते हैं।यह कहते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़ित को एसपी ने जानकारी दी तो पुलिस ने रात में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

नगर कोतवाली के अजीत नगर निवासी धीरेन्द प्रताप सिंह धीरू के पास देर रात फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह (वर्तमान एमएलसी) का पीआरओ बोल रहा हूँ। मंत्री जी बात करेंगे। कॉल कांफ्रेंस पर हुई तो मंत्री बनकर एक युवक ने कहा कि मेरे काम में टांग अड़ाए तो सुबह तक तुमको उठवा लूंगा और जानलेवा धमकी दी।

पीड़ित धीरेन्द्र ने रात में ही फोन से एसपी सतपाल अंतिल को मामले से अवगत कराया। एसपी की पड़ताल के बाद जनपद गोंडा के बेलसर ब्लाक में प्राइमरी में शिक्षक शिवसत निवासी ज्ञानेंद्र सिंह मिंटू व प्रांजल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी इंचार्ज मकन्द्रूगंज सतीश यादव ने बताया की पूर्व मंत्री के नाम पर धमकी देने के मामले में दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें : UP Board Result : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का स्क्रूटनी का परिणाम तैयार, इस दिन आयेगा Result