बहराइच: लेखपाल के विरुद्ध नहीं थम रहा आक्रोश, ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, जानें वजह

मुर्तिहा/बहराइच, अमृत विचार। मधवापुर ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल के विरुद्ध आक्रोश थम नहीं रहा है। जिला मुख्यालय के बाद रविवार को ग्रामीणों ने गांव में खुली बैठक की। इसके बाद सभी ने स्थानांतरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मिहीपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के ग्रामीण लेखपाल के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बीते सप्ताह सभी ने जिला मुख्यालय पहुंच कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने लेखपाल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई की बात कही थी। लेकिन समय बीतने के बाद भी लेखपाल पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। ग्रामीण लेखपाल पर 30 से 40 हजार रुपये रिश्वत लेकर अपात्रों को पट्टा देने का आरोप लगाया है। इसके बाद भी कोई जांच नहीं हो रही है। इतना ही नहीं 50 वर्ष से बसे कई लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
रविवार को ग्रामीणों ने नंदई दास बाबा मंदिर परिसर में खुली बैठक की। बैठक की अगुवाई कर रहे अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि जब तक लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन चलता रहेगा। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को शिकायती पत्र भेजा। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-UP News: चलती बस में महिला से शारीरिक सम्बन्ध बना रहे कंडक्टर की सेवायें समाप्त, जानें पूरा मामला