बहराइच: लेखपाल के विरुद्ध नहीं थम रहा आक्रोश, ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, जानें वजह

बहराइच: लेखपाल के विरुद्ध नहीं थम रहा आक्रोश, ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, जानें वजह

मुर्तिहा/बहराइच, अमृत विचार। मधवापुर ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल के विरुद्ध आक्रोश थम नहीं रहा है। जिला मुख्यालय के बाद रविवार को ग्रामीणों ने गांव में खुली बैठक की। इसके बाद सभी ने स्थानांतरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मिहीपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के ग्रामीण लेखपाल के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बीते सप्ताह सभी ने जिला मुख्यालय पहुंच कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया था।

नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने लेखपाल के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई की बात कही थी। लेकिन समय बीतने के बाद भी लेखपाल पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। ग्रामीण लेखपाल पर 30 से 40 हजार रुपये रिश्वत लेकर अपात्रों को पट्टा देने का आरोप लगाया है। इसके बाद भी कोई जांच नहीं हो रही है। इतना ही नहीं 50 वर्ष से बसे कई लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। 

010

रविवार को ग्रामीणों ने नंदई दास बाबा मंदिर परिसर में खुली बैठक की। बैठक की अगुवाई कर रहे अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि जब तक लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ग्रामीणों का आंदोलन चलता रहेगा। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को शिकायती पत्र भेजा। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-UP News: चलती बस में महिला से शारीरिक सम्बन्ध बना रहे कंडक्टर की सेवायें समाप्त, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा