अयोध्या : चार गांवों की बिजली गुल, रात अंधेरे में रह रहे लोग

ग्रामीणों का आरोप, कई बार अधिकारियों को मिलाया फोन, उठा ही नहीं 

अयोध्या : चार गांवों की बिजली गुल, रात अंधेरे में रह रहे लोग

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा क्षेत्र में चार गांवों में शुक्रवार रात से बाधित हुई विद्युत व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हो सकी। बिजली न मिलने से कल्याण भदरसा, कोटवा, ननकऊ का पुरवा, नैपुरा नहरी की करीब 2000 की आबादी रात भर उमस और अंधेरे में रहने को मजबूर है। 
     
नैपुरा नहरी के पंकज सिंह, मनोज, महेश,  मोनू व ननकऊ के पुरवा के लव कुश निषाद, बिरजू निषाद, राधे निषाद का कहना है कि शुक्रवार की रात से बिजली नहीं है। समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय लाइनमैन, विद्युत उप केंद्र मसौधा और अवर अभियंता को फोन लगाया जा रहा है लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठ रहा है। कोटवा के राम अनुज निषाद, रामशंकर, रोहित निषाद का कहना है कि अक्सर बिजली खराब हो जाती है, बनवाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाया जाता है, पर अधिकारी फोन ही नहीं उठाते। इस संबंध में जब अवर अभियंता राकेश प्रसाद से बात करने के लिए कई बार फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर : स्कॉर्पियो और टेंपो की टक्कर में दो की मौत