हल्द्वानीः काहै की बकरीद-बिन पानी सब सून, लोगों की पीड़ा सुन हो जाएंगे...

हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में इंद्रानगर वार्ड 23 के लोगों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभाग के लापरवाह रवैये को लेकर नाराजगी जताई। लोगों ने अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता रमाशंकर विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सहायक अभियंता रमाशंकर विश्वकर्मा जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्त्व में लोगों ने उनको घेर लिया और विभाग के लापरवाह रवैये को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को कहा। समाधान न होने पर महिलाओं और बच्चों को लेकर जल संस्थान कार्यालय का घेराव और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
शकील अहमद सलमानी ने कहा कि गुरूवार को बकरीद का पर्व है लेकिन इंद्रानगर में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि दो महीने से दुर्गा मंदिर, इंद्रानगर बरसाती और इंद्रानगर छोटी सड़क - बड़ी सड़क में पानी नहीं आ रहा है। 13 बीघा का ट्यूबवेल पिछले तीन दिन से खराब पड़ा है लेकिन विभाग के अधिकारी जनता का फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
दो महीने से अधिक का समय बीत गया है लेकिन इंद्रानगर बरसाती के लोगों को कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। पूर्व सभासद ने कहा कि गुरूवार को बकरीद का त्योहार है बिना पानी के लोग कैसे ईद का त्योहार मनाएंगे। पूर्व सभासद के साथ आए लोगों ने कहा कि विभाग पानी के टैंकर भी नहीं भेज रहा है और विभागीय अधिकारी आश्वासन देकर खानापूर्ति कर रहे हैं।
इस मौके पर अशरफ अली, असलम, फिरशस्त अली, शब्बीर अल्वी, वकील अहमद, निजमु सलमानी, इमरान सलमानी, सलीम अहमद, उस्मान सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः जाम से निपटेगी जेसीबी, सिंधी चौराहा और केमू से हटेगा अतिक्रमण, आईजी ने लिखा डीएम को पत्र