खटीमा: न्यायालय परिसर में हुई दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज 

खटीमा: न्यायालय परिसर में हुई दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज 

खटीमा, अमृत विचार। न्यायालय परिसर में दो पक्षों में मारपीट में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सितारगंज के साधूनगर निवासी परमजीत कौर ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शुक्रवार को करीब 2 बजे वह परिवार न्यायालय परिसर में तारीख पर आई थी।

इस दौरान उसके नंदोई ग्राम जरासु प्रतापपुर निवासी मलकीत सिंह ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसकी आंख पर गंभीर चोट आई है। न्यायालय में मौजूद कर्मियों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने मलकीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

दूसरे पक्ष के प्रतापपुर 7 नंबर निवासी मलकीत सिंह ने भी पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके साले राजेंद्र सिंह व उसकी पत्नी परमजीत कौर का परिवार न्यायालय में वाद चल रहा है। जिस कारण खर्चों से संबंधित स्टेटमेंट जमा करने आया था।

इस बीच न्यायालय परिसर में परमजीत कौर ने उसकी दाढ़ी खींचकर मारपीट शुरू कर दी। उसके पिता जरनैल सिंह ने भी लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। उसके पेट व कमर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने परमजीत कौर व जरनैल सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली हे। विवेचना एसआई विजय सिंह बोरा को सौंपी गई है।